मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। शहर के चर्चित प्रोपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में मृतकों की संख्या बढ़ कर चांद हो गई है।उनके तीसरे निजी अंगरक्षक ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया।
हादसे में गोली लगने से बुरी तरह से घायल आशुतोष शाही के तीसरे अंगरक्षक की भी मौत हो गई है। शाही के तीसरे अंगरक्षक को इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।
मृतक अंगरक्षक की पहचान सारण जिले के ओंकार नाथ सिंह के रूप में हुई है। ऐसे में अब इस हत्याकांड में मरनेवालों की संख्या चार हो गई है। बताते चले कि बीते दिनों 21जुलाई की रात दो बाइक सवार चार अपराधियों द्वारा मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा स्थित मारवाड़ी स्कूल के पास एक वकील के घर पर की गई गोलीबारी की घटना में शहर के जाने माने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष सहित सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी ।
जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल थे जिनका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मामले में परिजनों के आवेदन के आधार पर मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है वहीं पुलिस ने इस गोलीबारी की घटना मामले में कार्रवाई करते हुए अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जिसमें दो व्यक्ति को पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर एसपी के द्वारा बनाई गई विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
इस पूरे मामले के गंभीरता को देखते हुए तिरहुत रेंज के आईजी के अनुशंसा के बाद अब इस पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया गया है। जिसकी जानकारी मुजफ्फरपुर एसपी राकेश कुमार ने दी। घायल वकील कासिम हुसैन का इलाज अभी भी पुलिस अभिरक्षा में पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है