शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में प्रदर्शन ,जलाया सीएम का पुतला

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 के विरोध में मंगलवार को शिक्षक संघ ने एक जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी की और प्रखंड मुख्यालय पर सीएम का पुतला जलाया है। शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि नई नियमावली 2023 लाकर नियोजित शिक्षकों को धोखा दिया है। यदि नियमावली में सुधार नहीं किया गया तो पूरे बिहार के नियोजित शिक्षकों को एकत्रित होकर मजबूती से आंदोलन करेगी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

नयी नियमावली लाकर यह स्पष्ट कर दिया गया कि वह शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के तरह वेतनमान और सेवा शर्त देने के मूड में नहीं है। अपने चुनावी वादे से मुकरते हुए पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं करके शिक्षकों को छला गया है। अब एक ही विद्यालय में अलग- अलग तरह के शिक्षकों को नियुक्त करके सरकार विद्यालयों में विद्वेषपूर्ण माहौल बनाना चाहती है।

इस मौके पर श्री नारायण साहनी, रेवती रमण, अरविंद कुमार, हरी पासवान, तौसीफ आलम, धनंजय कुमार, रफीक आलम, संजय, सुनील, आरिफ, समशुल होदा, संतोष, चंदन, रजनीश, अनिल, प्रमोद ठाकुर, अशोक, सुधीर, रमेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।