फिलाटेलीस्टो का धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint. कंपनी बाग स्थित प्रधान डाकघर में नए वर्ष के आगाज की खुशी में 1 जनवरी को सहायक डाकपाल दीनानाथ प्रसाद साह के नेतृत्व में आयोजित हनुमान आराधना और धार्मिक आयोजन की आड़ में शराब पार्टी का मुद्दा अब सड़क पर आ गया है। शराब पार्टी के दोषियों को सजा दिलवाने के अभियान में विगत चार महीने से संघर्षरत वरीयडाक संग्रह कर्ता आचार्य चंद्र किशोर पाराशर के नेतृत्व में नॉर्थ बिहार फिलाटेलिस्ट सोसाइटी ने सोमवार 1 मई को अपने समर्थकों के साथ उत्तर क्षेत्र के डाक महाअध्यक्ष के गौशाला रोड स्थित कार्यालय पर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया तथा मांग किया कि उक्त घटना के संदर्भ में साक्ष्यों के आधार पर डाक अदालत द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में अवलंबित शराब पार्टी के दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई को अमली जामा पहनाया जाए।

अन्यथा नॉर्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसाइटी घटनास्थल प्रधान डाकघर से लेकर वरिया डाक अधीक्षक कार्यालय; उत्तर बिहार के डाक महाअध्यक्ष के कार्यालय के साथ-साथ बिहार मंडल के पटना स्थित मेघदूत कार्यालय पर भी “घेरा डालो– डेरा डालो” कार्यक्रम का आयोजन करेगा। एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन में शामिल दर्जनों फिलेटलिस्ट अपने मांगों के समर्थन में तख्तियां लिए हुए थे और भ्रष्ट डाक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के गठजोड़ के कारण न्यायिक प्रक्रिया एवं विभागीय कार्यवाही में हो रहे विलंब के विरुद्ध “डाक महाअध्यक्ष मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे थे तथा प्रधान डाकघर में पदस्थापित घटना के मुख्य आरोपी सहायक डाकपाल दीनानाथ प्रसाद साह एवं शराब पार्टी में शामिल पूर्व उप डाकपाल अभय कुमार वर्मा सहित सभी कर्मचारियों को अविलंब निलंबित करने की मांग करते हुए उन सबो पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

“याचना नहीं अब रण होगा; संग्राम बड़ा भीषण होगा” तथा “हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है” जैसे नारों को बुलंद करते हुए सभी डाक टिकट संग्रहकर्ताओं ने जिला स्कूल के निकट स्थित सरदार पटेल पार्क से जुलूस निकालकर डाक महाअध्यक्ष के कार्यालय तक पहुंचे और कई घंटे तक डाक विभाग के उत्तर बिहार मुख्यालय के कार्यालय के बाहरी बरामदे पर कब्जा जमाए रखा और प्रदर्शन करते रहे। डाक अदालत तथा मुख्य डाक महाअध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन एवं कार्यान्वयन के प्रति उत्तर क्षेत्र के डाक महाअध्यक्ष परिमल सिन्हा पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए नॉर्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसायटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने निवर्तमान वरिया डाक अधीक्षक सुबोध प्रसाद सिंह और प्रभारी सहायक डाक अधीक्षक (मुख्यालय) मंटू कुमार द्वारा दोषियों को बचाने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए सोसायटी के अध्यक्ष आचार्य पाराशर ने कहा की यदि एक सप्ताह के अंदर डाक अदालत के निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन नहीं किया गया तो मैं फिर से शराब पार्टी के मुद्दे को लेकर डाक अदालत जाऊंगा;

साथ साथ सड़क पर भी फिलेटलिस्ट सत्याग्रह और आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज के धरना प्रदर्शन की लिखित सूचना डाक महाअध्यक्ष को हमारे संगठन द्वारा 25 अप्रैल को ही दे दी गई थी। इसके उपरांत भी जानबूझकर उनका मुख्यालय में अनुपस्थित रहना इस बात का संकेत है कि अब भी पीएमजी परिमल सिन्हा प्रधान डाकघर के शराब आप पार्टी के मुद्दे पर डाक अदालत के निर्देशों के प्रति गंभीर नहीं है। धरना एवं प्रदर्शन के समापन के उपरांत दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल डाक महाअध्यक्ष की अनुपस्थिति में उत्तर बिहार के डाक निदेशक विनोद बिहारी शरण से मिलकर अपने पांच सूत्री मुद्दे पर एक घंटे तक गरमा गरम बहस एवं चर्चा किया;

जिसमें मुख्य रूप से वरीय डाक अधीक्षक द्वारा घटना की जांच रिपोर्ट के आलोक में दोषी करार दिए गए मुख्य आरोपी उप डाकपाल दीनानाथ प्रसाद साह के विरुद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज किया जाना और एक जनवरी को प्रधान डाकघर में बिना अनुमति के आयोजित शराब पार्टी की घटना में संलिप्त सभी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें मुख्यालय से बाहर स्थानांतरित किया जाना शामिल है। वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पांचवें मुद्दे के रूप में प्रधान डाकघर में स्थित फिलेटलिक ब्यूरो के वर्षों से नियमित संचालित नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां पूर्व से लगे डाक टिकट प्रदर्शनी के सभी सामग्री ब्लैक मार्केट में बेच दिए गए हैं और फिलेटलिक ब्यूरो का उपयोग डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को टिकट एवं अन्य डाक सामग्री उपलब्ध कराने के बदले अन्य विभागीय कार्यों के लिए किया जाता है।

अतः अविलंब फिलेटलिक ब्यूरो को विधि विधान के अनुसार संचालित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि फिलेटेलिक ब्यूरो के लिए प्रधान डाकघर के परिसर में अलग भवन बनाया जाए जिसमें डाक सामग्री बिक्री केंद्र के अतिरिक्त एक प्रदर्शनी हॉल तथा एक ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाए। 5 सूत्री मुद्दे पर लंबी वार्ता के उपरांत निदेशक डाक सेवा विनोद बिहारी शरण ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि डाक महाअध्यक्ष के स्तर से कार्रवाई करने की अनुशंसा पूर्व में ही हो चुकी है और उसे अमलीजामा पहनाया जाना निश्चित है। डाक निदेशक ने कार्रवाई में देरी होने का कारण वरीय डाक अधीक्षक का पद रिक्त होना बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया ;

जिसके प्रति प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आचार्य चंद्र किशोर पाराशर और अनय राज ने असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि किसी भी हालत में हम आगामी सोमवार के बाद प्रतीक्षा नहीं कर सकते हैं और सत्याग्रह का दूसरा चरण प्रारंभ कर देंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी डाक विभाग के पदाधिकारियों की होगी। नॉर्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित धरना एवं प्रदर्शन को सफल बनाने में संगठन के संयुक्त सचिव अजय राज एवं गोपाल मोहन तथा राहुल कुमार; विनय पाठक; अक्षय कुमार; कुंदन कुमार; आनंद मोहन; दिवाकर कुमार; विजय कुमार; सोनू कुमार; रंजन कुमार आदि डाक टिकट संग्रहकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त जानकारी नार्थ बिहार फिलेटलिस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने दी।