जिले के अधिकारी सरकार की कृषि सम्बंधी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ करें कार्य

मुजफ्फरपुर

-केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधर
-आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिए कई निर्देश

मुजफ्फफरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृषि एवं  कृषि कल्याण मंत्रालय भारत सरकार,कैलाश चौधरी द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर बोलते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अपने नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर उचित अनुवर्ती कार्रवाई के साथ सतत विकास और आर्थिक नीति में मुजफ्फरपुर को अधिकतम क्षमता तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने शिक्षा ,स्वास्थ्य आईसीडीएस, कृषि, वित्तीय ,समावेशन ,कौशल विकास,बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की एवं विभिन्न मापदंडों की व्यापक समीक्षा करने के बाद आकांक्षी जिला के तहत किए जा रहे कार्यों से संतुष्ट दिखे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के रैंकों में शीर्ष पर रहने के लिए अत्याधिक समर्पण के साथ कार्य करने का भी निर्देश दिया।

 उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को स- समय पाने की दिशा में ईमानदारी पूर्वक प्रयास करना सुनिश्चित करें ताकि आकांक्षी जिला की रैंकिंग में मुजफ्फरपुर की स्थिति संतोषजनक रहे। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में इस जिले में अपार संभावनाएं हैं। कहा कि सरकार के पास फंड की कमी नहीं है। केंद्र सरकार की कृषि से संबंधित योजनाएं धरातल पर उतारने के दिशा में जिला स्तरीय पदाधिकारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सके और किसान आत्मनिर्भर हो सके। कहा कि किसान यदि  आत्म निर्भर होंगे तो गांव भी आत्मनिर्भर होगा। 

इसके पूर्व जिला योजना के पदाधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से विभाग वार  प्रजेंटेशन दिया गया ।बताया गया कि फरवरी 2022 में ओवर ऑल डेल्टा रैंकिंग में मुजफ्फरपुर को तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है जिसमें एजुकेशन में प्रथम स्थान, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन में 30 वां स्थान ,बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में 30 वां स्थान, Financial इंक्लूजन और स्किल डेवलपमेंट में 78 वां स्थान प्राप्त हुआ है। कृषि के क्षेत्र में जून 2021 में 18 वां रैंक ,सितंबर 2021 में 30 वां रैंक,नवंबर 2021 में 5वां रैंक जबकि फरवरी 2022 में 111 वां रैंक प्राप्त हुआ है।

मंत्री ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें ताकि इसके रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके। कहा कि दायित्वो के निर्वहन के क्रम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बैठक में बताया गया कि  मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट में प्रथम पोर्टेबल आंगनवाड़ी सेंटर की स्थापना की गई है। एनर्जी एफिशिएंट पोर्टेबल आंगनवाड़ी जो कुढ़नी ब्लॉक में केंद्र संख्या 432 है जबकि आगा खान फाउंडेशन के सपोर्ट से जिले में 106 मॉडल आंगनवाड़ी सेंटर विकसित किया गया है। वही गवर्मेंट फण्ड से 51 आंगनवाड़ी मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाए गए हैं। जबकि कांटी में दो मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जा रहे है।

शिक्षा, स्वास्थ्य , कृषि ,आईसीडीएस, कौशल विकास एवं अन्य क्षेत्रों में आकांक्षी जिला के तहत के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की गई।साथ ही शौचालय निर्माण के क्षेत्र में जिले में टॉयलेट क्लिनिक की अवधारणा को धरातल पर उतारा गया इस बात की भी जानकारी माननीय मंत्री जी को दी गई। बैठक में माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राम सूरत कुमार राय, माननीय एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह, माननीय विधायक कुढ़नी डॉ अनिल सहनी, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी के साथ सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े..