पत्नी की तलाश में ठगी का शिकार बने चिकित्सक

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint. जिला के बोचहां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहा में पदस्थापित आरबीएसके चिकित्सक डॉ संयोग कुमार उस समय ठगी के शिकार हो गए जब बंगाल के किसी स्टेशन से दूरभाष पर किसी ने यह कहकर अपने खाते में 1000 रुपए मंगा लिया कि आपकी गुमशुदा पत्नी को हमने देखा है।

गुमशुदा पत्नी की तलाश किए जाने को लेकर उन्होंने एक पंपलेट छपवाए थे जिसमें यह लिखा गया था कि जिनके माध्यम से उनकी पत्नी बरामद होगि उन्हें ₹51000 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा इसी का फायदा उठाकर ठग ने डॉक्टर से यह कहते हुए पैसा ठगा। आप जैसे ही मेरे खाता में पैसा ट्रांसफर करेंगे मैं उसे लेकर आपके पास आ जाऊंगा । मरता क्या नहीं करता डॉक्टर संयोग ने भी वही किया जो कोई भी करता ।

आनन-फानन में उन्होंने उस व्यक्ति के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर कर दिया । फिर उसका फोन आता है कि आपकी गुमशुदा पत्नी यहां से 40 किलोमीटर दूर स्टेशन पर है ₹200 आप और भेजें l उन्होंने ऐसा ही किया । लेकिन सच्चाई कुछ और था । लेकिन जब तक उन्हें ठगे जाने का एहसास होता तब तक उस व्यक्ति द्वारा स्विच ऑफ कर लिया गया। जब उन्हें पता चला कि वे ठगी के शिकार हो चुके हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । विदित हो कि डॉक्टर संयोग की पत्नी मानसिक रोग से ग्रसित मालती कुशवाहा उर्फ माला विगत 1 महीने से घर से लापता है ।

यह भी पढ़े.