Muzaffarpur/Befoteprint.बदलते मौसम में जिले के बोचहा प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर जगदीश पंचायत के गुड़मी गांव में लंपी वायरस इस वक्त पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है.। अब तक करीब दर्जनों पशु लंपी स्किन डिजीज की चपेट में आ चुके हैं। तेजी से फैल रही इस जानलेवा बीमारी को लेकर किसान चिंतित है। झोलाछाप डॉक्टरों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए इससे पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है । एक माह से संक्रमण की चपेट में आए दर्जनों मवेशियों को देशी औषधियों का इस्तेमाल कर पशु पालक मवेशियों को इस खतरनाक बीमारी से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
गुड़मी निवासी जियालाल राय के मवेशी को यह वायरस एक माह पहले ही अपने चपेट में ले लिया था। काफी इलाज कराने के बाद भी अब तक ठीक नहीं हुआ दिन पर दिन मवेशी के शरीर पर जख्म बनते जा रहे हैं। उन जख्मों में कीड़े भी पनप चुके हैं। पैरों में सूजन आ चुकी है। इसके बाद देखते ही देखते यह वायरस गांव के दर्जनों मवेशियों में फैल गई है। जियालाल राय, राजबली राय , संजय राय, चंदेश्वर राय सहित दर्जनों पशुपालक ने बताया की यह बीमारी पहले जियालाल राय के मवेशी में हुई थी इसके बाद धीरे-धीरे पूरे गांव के मवेशियों में फैल गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों के डॉक्टर द्वारा इलाज कराने के बाद भी नहीं ठीक हो रहे हैं। डॉक्टर भी अब अपने हाथ खड़े कर दिए हैं । इस वजह से नीम के पत्ते तुलसी के पत्ते लहसुन काली मिर्च जीरा हल्दी पान के पत्ते छोटे प्याज को पीसकर देशी औषधियों रूप में मवेशी को दे रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा राम गोपाल ने बताया कि गायों में हो रही बीमारी के बारे में पशुपालक या पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा कोई भी सूचना नहीं मिली है। फिर भी सोमवार को स्वयं गांव जायेंगे