बोचहां उप चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़, बेबी कुमारी का विधायक बनना लगभग तय- केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर : बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है। सभी दलों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। बीजेपी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा की बात हो गई है लिहाजा पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए नेताओं की फौज उतार दी है।

वही रविवार को जिले के होटल द पार्क में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि बोचहां उप चुनाव को लेकर जो मुकाबला होने जा रहा है। बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला है।यहां से बीजेपी की सीट पर भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी का विधायक बनना लगभग तय हो गया है।

उनहोंने कहा कि इससे पहले भी पांच साल बोचहां विधानसभा से बेबी कुमारी विधायिका रही है। इनके कार्यकाल में लगभग काफ़ी विकास बोचहां के इलाके में हुई हैं। वही बिहार सरकार के भूमि सुधार राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने ने कहां कि भाजपा के उम्मीदवार बेबी कुमारी को जीत से कोई रोक नहीं सकता।

इनके साथ पूरी बोचहां की जनताओ का अपार समर्थन मिल रहा है। जिला रंजन कुमार ने बताया कि बोचहां उप चुनाव को लेकर लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जनताओ का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है। बोचहां की जनता बेबी के साथ है ।इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बोचहां से बेबी कुमारी का विधायक बनना लगभग तय हो गया है।