मुजफ्फरपुर से फर्जी एडीएम गिरफ्तार, ससुराल वालों की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट/ब्रह्मानन्द ठाकुर : शहर के शांति बिहार कालोनी से एक फर्जी एडीएम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सदर थाने इलाके में अभ्युक्त के ससुराल शांति बिहार कॉलोनी से हुई है। उसके पास से पुलिस ने मुजफ्फरपुर, कटिहार सहित कई जिलों का नेम प्लेट, फर्जी आई कार्ड और होलेस्टर में रखा रिवॉल्वरनुमा सिगरेट लाइटर बरामदहुआ है।

अभयुक्त की पहचान पटना के आकाश कुमार पिता राजकिशोर गुप्ता ,अलकापुरी ,गर्दानीबाग के रूप में हुई है ।मुजफ्फरपुर के सदर थाना की पुलिस ने संदेह के आधार पर शांति विहार कॉलोनी के एक घर में छापेमारी की है । छापेमारी के बाद घर से कई जिलों के एडीएम का नेम प्लेट ,रिवाल्वरनुमा सिगरेट लाइटर और कुछ डायरी बरामद किए गए हैं। साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एडीएम मुजफ्फरपुर का फर्जी आई कार्ड बरामद किया गया है ।

फर्जी आईकार्ड और नेम प्लेट रखने के मामले में सदर थाने की पुलिस ने आकाश कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नगर डीएसपी राम नरेश पासवान गिरफ्तार किए गए युवक से लगातार पूछताछ कर रहे हैं ।
दरअसल कुछ दिनों पूर्व या व्यक्ति सदर थाना पर आया था और खुद को एडीएम बताते हुए एक केस की पैरवी करने के लिए दबाव बनाया था। युवक के रहन-सहन और व्यवहार से साथ ही उसके बातचीत करने के ढंग से पुलिस को संदेह हुआ।

पुलिस ने गुप्त तरीके से इसके पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को जानकारी मिली की इसने शांति विहार कॉलोनी में एक महिला से शादी कर रखी थी। जिसे उसने खुद को एडीएम होने की जानकारी दे रखी हुई थी । जिस घर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वह उसके ससुराल का मकान है पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसने बीपीएससी की परीक्षा दी थी पर इंटरव्यू में उसका सेलेक्शन नहीं हो पाया। लेकिन पुलिस द्वारा यह पूछने पर किस बैच में परीक्षा दिया था और पास किया था युवक जवाब देने में असमर्थ रहा।

सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक के पास से मुजफ्फरपुर और कटिहार के एडीएम का नेम प्लेट, फर्जी आईकार्ड एक रिवाल्वरनुमा सिगरेट लाइटर और कुछ अन्य कागजात बरामद किए गए हैं। जब हम लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि हम बीपीएससी क्वालीफाई कर चुके थे । इंटरव्यू में मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ । लेकिन जब हम लोगों ने पूछा किस बैच में पास किए थे कोई जवाब नहीं दे पाया । फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।