टिशु कल्चर से पौधा उत्पन्न करने की तकनीक से किसान हुए अवगत
मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। सामाजिक संगठन प्रयत्न द्वारा आज किसान परिभ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सिक्योर एग्रो प्लांट प्राइवेट लिमिटेड खरौना डीह मुजफ्फरपुर में किसानों को परिभ्रमण कराया गया । सिक्योर एग्रो प्लांट प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में किसान परिभ्रमण के दौरान कार्यशाला के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित भी किया गया।
सामाजिक संगठन प्रयत्न के निदेशक प्रभात कुमार ने उपस्थित किसानों एवं प्रशिक्षक का स्वागत करते हुए किसान एवं कृषि के महत्व पर प्रकाश डाला।
सिक्योर एग्रो प्लांट प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक सह प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि किसान खुद से किस तरह से टिशू कल्चर से पौधा उत्पन्न कर सकते है , इस तरह के पौधा लगा कर किसान आत्मनिर्भर बन पायेंगे । उन्होंने अंजीर की खेती पर जोर देते हुए कहा कि ऊंची जमीन पर अंजीर की खेती किया जा सकता है। इससे किसानो को आर्थिक लाभ मिलेगा । उन्होंने बीज रहित नींबू, केला एवं बांस की खेती पर विस्तृत जानकारी दी। पौधा लगाने एवं रख – रखाव पर विस्तृत जानकारी दी। किसिनो को टिशू कल्चर उत्पादित पौधे का निरीक्षण भी कराया गया।
उपस्थित किसान को एक एक अंजीर का पौधा देकर सम्मानित किया ।
सामाजिक संगठन प्रयत्न के कार्यक्रम प्रबंधक बिहार झारखंड शालिनी रंजन ने प्लांट मैनेजर को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में किसान का अहम भूमिका है। कार्यक्रम में किसान क्लब भरवारी, किसान क्लब सुस्ता, किसान क्लब मुरियारी, किसान क्लब इटहा से किसान आये थे। रमेश कुमार सिंह रघुवीर प्रसाद सिंह देवनारायण ठाकुर आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े…