Muzaffarpur/Befoteprint. जिले के गायघाट प्रखंड के कई गांव के किसान मक्के की बीज खरीद करने में ठगी का शिकार हो गए हैं ।किसानों ने खेत में कड़ी मिहनत कर मक्के की खेती की थी लेकिन बालियां देखने के बाद किसान मायूस हो गये। लक्ष्मण नगर के किसान अरुण सिंह ने बताया की उन्होने नवम्बर माह में ढाई एकड़ खेत में मक्के की बुआई किया था। अब पौधा से मात्र तीन से चार इंच की बालियां निकल रही है। और दाना भी बहुत छोटा है।
बताया कि नवम्बर माह में एक कार से सिडकिंग ऑस्कर 9 कंपनी का कुछ लोग मक्के की बीज बेचने आए थे। और जगह जगह किसानों की नुक्कड़ सभा आयोजित कर ऑस्कर 9 मक्के की बीज की विशेषता बताई। इसके बाद कई किसानों ने मक्के की बीज खरीद कर खेतों में बुआई किया। लेकीन पौधा से निकले बालियां को देखकर किसानों की पैर तले से मानो जमीन खिसक रही है।
अब क्षति पूर्ति के लिए फकीरा डीह गांव के किसान श्री राम सहनी, लक्ष्मण नगर के अशोक सिंह, कमलेश प्रसाद सिंह, मुन्ना सिंह, विक्रम सिंह, जारंग मलहटोली के विमल किशोर सिंह, जारंग डीह गांव के इंद्रजीत सिंह, मकरंदपुर के संतोष पंडित समेत दर्जनों किसान मक्के की फसल देखकर आहत हैं। पीड़ीत किसानों ने बताया कि मक्के की खेती करने में प्रति एकड़ 18 से 25 हज़ार रूपए की लागत आई है।