Muzaffarpur/Beforeprint जिले के कुढनी प्रखंड अंतर्गत बाघी -पदमौल सड़क मार्ग पर रघुनाथपुर वसंत गांव में सोमवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई।आग की लपटे तेजी से पीड़ितों के आशियाने को अपने आगोश में लेने लगा. पीड़ित अपने को जबतक संभालने में जुटे , सबकुछ जलकर बर्बाद हो गया ।मुखिया प्रतिनिधि संतोष सहनी, पंसस प्रतिनिधि गौरी शंकर शर्मा सरपंच अरुण सिंह तत्काल इसकी सूचना प्रखंड प्रसासन, व फायर विग्रेड को दिया।.इधर आग की लपटें तेजी से तबाही मचाना शुरू कर दिया था.
ग्रामीण पम्पसेट की मदद से आग पर काबू पाने में जुटे रहे ,वही भीषण अगलगी देख महिला व बच्चों में चीख पुकार मच गयीं।सूचना पर पहुची फायर विग्रेड की गाड़ियों ने घंटो कड़ी मसक्कत कर आग पर काबू पाया।
इस भीषण अग्निकांड में हीरालाल पासवान,संजीत पासवान का नगदी,कपड़ा,आभूषण,अनाज,जरूरी कागजात समेत 10 लाख की सम्पति जलकर नष्ट हो गया है । .अग्नि पीड़ित प्रमिला देवी ने बताया कि अगले माह उसकी पोती मुस्कान की शादी तय है। उसकी शादी के लिए घर में रखे फर्नीचर,सोना चांदी के गहने,कीमती कपड़े मोटर साइकिल व नगदी डेढ़ लाख जलकर राख हो गया है।