-फाइलेरिया बैक्टीरिया रात में ही होते हैं सक्रिय
Muzaffarpur/Befoteprint : जिले के बोचहां प्रखंड के विभिन्न गांव में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत रोगियों की खोज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहा की मेडिकल टीम रात्रि 7:30 मुख्यालय से रवाना हो चुकी है जो रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक नाइट ब्लड सर्वे का काम करेगी।
यह अभियान 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा । स्वास्थ मेडिकल टीम नाइट ब्लड सर्वे के तहत विभिन्न गांवों से 600 लोगों का ब्लड सैंपल संग्रह कर जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजेगी। क्योंकि फाइलेरिया के बैक्टीरिया रात्रि के समय ही ब्लड में एक्टिव होते हैं।
इसलिए नाइट ब्लड सर्वे रात्रि 8:00 से 1:00 रात्रि तक चलेगा। पॉजिटिव पाए जाने पर मरीजो समुचित इलाज किया जाएगा । मेडिकल टीम में लैब टेक्नीशियन दीपचंद्र और आजम के साथ एएनएम शामिल है । टीम का मॉनिटरिंग स्वयं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अतुल कुमार द्वारा किया जा रहा है।
टीम को रवाना करते समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे के माध्यम से फाइलेरिया के मरीजों की पहचान कर उन्हें समुचित मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी जो सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक सार्थक और बड़ा पहल है।