35 किलो में एक से डेढ़ किलो अनाज कम देने का मामला , उपभोक्ताओं ने दर्ज कराई अपनी शिकायत
Muzaffarpur/Befoteprint. तिरहुत प्रमंडल के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण के उप निदेशक रामजी पांडेय ने आज बोचहा राज्य खाद्य निगम के गोदाम पहुंचकर स्टाक पंजी, आयात पंजी, निर्यात पंजी, भारतीय खाद्य निगम से मिले आवंटन, गोदाम में अनाज के रखरखाव, डिलीवरी की व्यवस्था, साफ सफाई आदि बिंदुओं पर जांच की। साथ ही एजीएम सुजीत कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानों तक अनाज पहुंचाने में विलंब नहीं किया जाए।
जिस तरह अच्छा अनाज आ रहा है उसी तरीके से उसे लाभुक तक पहुंचाया जाना चाहिए। इसके बाद मौके पर उपस्थित एमओ कमलेश कुमार को गोदाम की जांच करने का रोस्टर के अनुसार डीलर के दुकान तक अनाज पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है, ताकि उपभोक्ताओं के साथ डीलर को भी कोई परेशानी नहीं हो। पूछने पर उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को वजन के अनुसार कम अनाज देने की शिकायत मिली है। जिसके तहत जांच चल रही हैं।
इसके बाद अधिकारियों ने गरहा में शंकर पासवान व मो शमी अहमद के दुकान के समीप लाभार्थियों से बातचीत करके सार्वजनिक वितरण प्रणाली की फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की। जहां लाभार्थियों ने कहा कि 7 लोगों के नाम पर 35 किलो अनाज मिलना चाहिए लेकिन एक से डेढ़ किलो अनाज कम दिए जाते हैं।