मृतक रंजीत के परिजनों से मिला फ्रंट का प्रतिनिधि मंडल, हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार की मांग

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint : जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी मृतक स्वर्गीय रंजीत कुमार के परिजनो से बुधवार को भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मृतक रंजीत कुमार के पिता से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली, वहीं उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बांधते हुए हर हालत में हत्यारों की गिरफ्तार कराने व सजा दिलाने का उन्हें विश्वास दिलाया। इस मौके पर अजीत कुमार ने कहा कि इस राज्य में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गए हैं।

तभी तो अपराधी जब जहां चाहता है अपराध कर बैठता है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। श्री कुमार ने रंजीत के हत्या को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने मौके पर पुलिस महानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात कर इस घटना का शीघ्र उद्भेदन करने तथा घटना में संलिप्त अपराधियों को 24 घंटे के अंदर में गिरफ्तार करने की मांग की। श्री कुमार ने पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष दहशत में जी रहे इस परिवार को शीघ्र सुरक्षा मुहैया कराने का भी मांग रखा।

श्री कुमार के उक्त मांग के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिरीक्षक ने पीड़ित परिवार को शीघ्र सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पीड़ित परिवार से मिलने वालों में फ्रंट के जिला महासचिव रणधीर कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, अभियंता अरविंद कुमार सिंह, मुरारी शरण सिंह उर्फ श्याम जी,पूर्व मुखिया शशि रंजन प्रसाद सिंह उर्फ डब्लू , मुरारी झा, विनय ठाकुर, अंकेश ओझा, नंदकिशोर सिंह, नूनू मिश्रा, राम सागर चौधरी, चंदेश्वर ओझा , भोला शाही, मनोज कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सोनू कुमार, पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह, राजकुमार, मोहम्मद शमीम, नंदन महतो, आदित्य मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा आदि प्रमुख थे।