रमई राम की पुत्री गीता ने वीआईपी छोड़ थामा भाजपा का दामन

मुजफ्फरपुर

कहा, महागठबंधन सरकार अनुसूचित जातियों पर कर रही अत्याचार

Muzaffarpur/Befoteprint: स्वर्गीय रमई राम की पुत्री गीता कुमारी कुढ़नी चुनाव से दो दिन पूर्व वीआईपी छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं।शनिवार को स्थानीय रामदयालुनगर के एक होटल में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुरेश शर्मा की अगुआई में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।इस अवसर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ,गोरखपुर से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन समेत भाजपा के कई लोग उपस्थित थे।

बताते चलें कि बोचहा विधानसभा उपचुनाव में राजद का टिकट नहीं मिलने से नाराज़ रमई राम ने अपनी बेटी को वीआईपी में शामिल कराकर बोचहा से उनको उम्मीदवार बनवाया था लेकिन उस चुनाव में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।अब वे भाजपा में शामिल हो गई हैं।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद डा. गीता देवी ने कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार अनुसूचित जाति पर अत्याचार कर रही है। उन्हें जेल में डाल रही है। दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।यह देखकर ही उन्होने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।