जॉर्ज फर्नांडीज उन नेताओं में शुमार रहे जिन्हें जनता से बेहद प्यार और सम्मान मिला – डीएम

मुजफ्फरपुर

राजकीय समारोह के रूप मे मनाई गई जार्ज फर्नांडिस की 92 वेवीं जयंती

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। आज स्थानीय सिटी पार्क में स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस के जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया। महापौर मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर ,अपर समाहर्ता, अपर नगर आयुक्त विवेक कुमार तथा उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जॉर्ज फर्नांडिस की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।

विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं के द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना किया गया जिसमें समाज में अमन ,प्रेम और भाईचारा कायम रहे इसकी दुआ की गई। विनय पाठक, सरदार रविंद्र सिंह, ई अहमद एवं फादर वीरेंद्र कुमार के द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना करते हुए अमन एवं शांति की दुआ की गई।

मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने कहा कि जार्ज फर्नांडिस स्पष्ट वादी, निडर ,बेबाक और दूरदर्शी नेता थे। वे समाज में हाशिए पर रह रहे लोगों के अधिकारों के लिए सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक थे। उन्होंने कहा कि जार्ज फर्नांडीस उन नेताओं में शुमार रहे जिन्हें जनता से बेहद प्यार और सम्मान भी मिला।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक सरदार योगेंद्र सिंह गंभीर ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस को मुजफ्फरपुर की धरती से बहुत लगाव था। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके योगदान को एवं उनकी यादों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने भारतीय राजनीति में अपनी अमिट पहचान बनाई।

कार्यक्रम में अमरीश कुमार सिन्हा,संजय केजरीवाल, केपी पप्पू आचार्य विष्णु शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उपस्थित सभी व्यक्तियों के द्वारा जॉर्ज फर्नांडिस की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला जन-संपर्क अधिकारी एवं जिला लेखा पदाधिकारी वैसुर रहमान अंसारी के द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीपीआरओ कमल सिंह के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े…