गरीबों से घर और निबाला छीनना बंद करे सरकार- भाकपा

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है  कि सुनियोजित साजिश के तहत गरीबों का घर एवं निवाला छीना जा रहा है। विगत दिनो बिहार के सभी जिलों में प्रशासन द्वारा मोटरसाइकिल, टीवी, मोबाइल, पक्का मकान रहने को आधार बनाकर लाखों की संख्या में गरीबों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है और राज्य सरकार से अविलंब रद्द किए गए राशन कार्ड को पुनः बहाल करने की मांग करती है एवं इस पूरे मामले की जांच कराने हेतु पार्टी मुख्यमंत्री से आग्रह करती है। उन्होंने कहा है कि सरकार जहाँ अतिक्रमण के नाम पर वर्षां से बसे गरीबों की झोपड़ियां उजाड़ रही है,

वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जमीन के कागजात नहीं रहने के कारण उनका नाम आवास योजना के लाभार्थी की सूची से हटाया  जा रहा है, जो घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के अगर गरीबों,दलितों को उजाड़ा गया और गरीबों से निबाला छीना गया तो पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।