ग्रामीण बैंक ने किया ऋण निकासी उत्सव का आयोजन, 28 स्वयं सहायता समूहों को दिया 37 लाख का ऋण

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जिले के बंदरा में बुधवार को वित्तीय समावेशन के तहत जीविका बंदरा , ग्रामीण बैंक बंदरा और मुतुलुपुर के संयुक्त तत्वावधान में ” ऋण निकासी उत्सव दिवस ” का आयोजन किया गया। यह आयोजन बैंक के सभागार में किया गया। इस आयोजन में जीविका के 28 स्वयं सहायता समूहों के बीच 37 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया।

ऋण निकासी उत्सव दिवस पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण बैंक बंदरा और मुतुलुपुर का प्रयास सराहनीय है और जीविका दीदी की आर्थिक सशक्तिकरण में बैंक कदम-कदम पर सहयोग कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में जीविका समूहों की दीदियाँ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार जीविका द्वारा चलाये जा रहे स्वंय सहायता समूहों के सदस्य के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के साथ-साथ स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें में वित्तीय समावेशन के तहत जीविका समूहों का बैंक ऋण से जुड़ाव भी एक महत्वपूर्ण पहल है। जीविका समूहों का ऋण वापसी शत प्रतिशत है। साथ ही श्री कुमार ने जीविका दीदियों को रोजगार करने लिए बैंक के साथ संगठन से आर्थिक मदद किया जायेगा।