कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार की जीत तय : श्रवण कुमार

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कुढ़नी निर्वाचन क्षेत्र के कई इलाकों का भ्रमण कर महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के पक्ष में सघन प्रचार किया। उन्होंने जदयू के मनोज कुशवाहा की जीत सुनिशिचत बतायी। उन्होनें कहा कि जिस प्रकार नीतीश कुमार ने बिना किसी भेदभाव के लोगों का विकास किया है उसी प्रकार सभी वर्ग और धर्म के लोगों का वोट जदयू को मिलने जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुस्लिम धर्म का भी अपार जनादेश महागठबन्धन के साथ है।

नीतीश कुमार ने सात निश्चय के तहत जो जनकल्याण का काम कराया है, आज जनता भी विकाश के मुद्दे पर मनोज कुशवाहा को विधानसभा में भेजने को तैयार है। मंत्री श्रवन कुमार ने आज कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के किसुनपुर बेलौर पंचायत के जगदीशपुर कमतौल, अनन्त कमतौल, गाजी कमतौल, मुजफ्फरा कमतौल, किशनपुर बेलौरडीह पंचायत के गटोली, कोबियां, थतियां गांवों में एवं मोहनी पंचायत के वाजीतपुर, हरिनारायणपुर, सुदवारा आदि गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया।

इस मौके पर किशुनपुर बेलौर पंचायत के मुखिया अरविन्द कुमार सबीम, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह, रमेश छोटन, रमेश राही, श्याम बाबू पटेल, हरेन्द्र सिंह, राम सहाय सिंह, रत्नेश पटेल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, नव उजनी देवी, पूर्व जिला परिषद् सदस्य पूनम देवी, राजकिशोर सिंह, प्रो नागेन्द्र सिंह, मोहम्मद कैसर, मोहम्मद आलीशान, नवीन कुमार पप्पु, अमित कुमार, राजकिशोर सिंह, चन्द्रलोक सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।