मां पार्वती की प्राण-प्रतिष्ठा को निकली भव्य कलश यात्रा, 1151 कुमारी कन्याएं हुईं शामिल

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। जिले के शरफुद्दीनपुर गांव स्थित श्री राधे कृष्णा ठाकुर मंदिर में मां पार्वती की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर आज कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 1151 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा उठाये गये कलशों वाली कलश शोभा यात्रा को विधायक अमर पासवान, पूर्व मुखिया कपल चौधरी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, सचिव कृष्ण देव चौधरी, के नेतृत्व में गांव भ्रमण के लिए विदा किया गया।

शोभा यात्रा सरफुद्दीनपुर चौक से होकर गुदरी बाजार मुख्य सड़क होते हुए 06 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा तय कर डुमरी घाट पहुंची। बैंड-बाजों के साथ ही सैकड़ों नर-नारियों से सजी इस शोभा यात्रा को जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में व्यवस्थापक त्रिपुरारी चौधरी, किशोरी चौधरी, जगरनाथ चौधरी, सहित अन्य शामिल थे।

शोभा यात्रा में गूंज रहे भक्तिमय संगीत एवं सुरों ने पूरे मार्ग को भगवान शिव व पार्वती मय कर दिया। कलश शोभा यात्रा के बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 06 से 08 जुलाई तक मंदिर परिसर में शिव की अराधना की जायेगी। शिव अराधना के बाद प्राण -प्रतिष्ठा की जायेगी।

यह भी पढ़े…