- मां ऐप से हो सकेगी ट्रैकिंग
- 5 सौ गर्भवती महिलाओं की अभी हो रही ट्रैकिंग
मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अब जिले की सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी। इसके लिए जिले में 15 अगस्त तक सभी गर्भवतियों का मां ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा। फिलहाल इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर के मड़वन ब्लॉक से की गयी है। जिसमें पांच सौ गर्भवती महिलाओं की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो रही है। इसमें उनके प्रसव पूर्व जांच में हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर तथा अन्य स्वास्थ्य जानकारियां फीड रहेगीं।
- मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है लक्ष्य :
मातृ मृत्यु दर को कम करना स्वास्थ्य विभाग का एक मुख्य लक्ष्य है। इस ऐप की मदद से सभी गर्भवतियों को समयानुसार सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। इस क्रम में सभी गर्भवतियों को निरंतर चिह्नित करना व प्रसव पूर्व सभी चार जांच की सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रमुख है। इसमें भी ज्यादा जोखिम वाली गर्भवतियों की पहचान कर नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाना लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त बच्चे के जन्म के बाद नियमित प्रतिरक्षण के लिए ड्यूलिस्ट बनाई जानी है। ऐप के माध्यम से शिशु की जानकारी सभी अवसर पर उपलब्ध हो सकेगी ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके। इस कार्य में केयर इंडिया की पूरी टीम सहयोग करेगी। - उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों का लग सकेगा पता
मां ऐप में सहयोग कर रही केयर संस्था के डीटीएल सौरभ तिवारी ने कहा कि माँ ऐप शिशु और माता दोनों के स्वास्थ्य मॉनिटरिंग के लिए उपयोगी ऐप है। इससे गर्भवतियों को प्रसव पूर्व हो रही दिक्कतों का पता चल पाएगा। इससे उन गर्भवतियों का प्रबंधन अच्छे से हो पाएगा।
यह भी पढ़े….