पखवारा कार्यक्रम में सम्मानित हुए स्वास्थ्यकर्मी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित हुआ यह सम्मान कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवारा के अवसर परआज स्वास्थ्य कर्मियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना को हराने में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाई थी। यह सम्मान समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवारा के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जिला संयोजक डॉ मोनालिसा के अध्यक्षता में आयोजित था।

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहा के सभागार आधा दर्जन क्रोना योद्धाओं के अलावे डॉक्टर्स फार्मासिस्ट एवं एएनएम को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अतुल कुमार फार्मासिस्ट डॉ देवेंद्र कुमार डॉ इरफान अहमद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन डॉ विनोद यादव डॉ शंकर साहनी डॉ सरोज कुमारी समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट डॉ देवेंद्र कुमार ने किया। वही डॉ मोनालिसा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और धन्यवाद ज्ञापन बॉबी कुमारी ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम की संचालिका डॉ मोनालिसा ने स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहा में एक बड़े उद्देश्य के साथ बैठे हुए हैं जहां सभी डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में कोरोणा काल में लोगों की सेवा अपने जान की बाजी लगाकर की थी।

इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवारा के अवसर पर आप सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने आए हैं । हम आपकी बहादुरी को सलाम करते हैं। चूकी आप सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना को हराने में अपनी महती भूमिका निभाई थी। इसलिए आप इस सम्मान के असली हकदार हैं।

इस मौके पर भाजपा नेत्री बॉबी कुमारी एवं स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन डॉ शंकर साहनी डॉ इरफान समेत सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ मोनालिसा को बोचहा परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।