Muzaffarpur/Befoteprint. जिले के हथौड़ी , औराई और कटरा क्षेत्र में सुबह-सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश ही नहीं बल्कि जमकर ओलावृष्टि हुई ।पूरा क्षेत्र ओलावृष्टि से सफेद- सा हो गया था। लोग अचानक इतनी ज्यादा ओलावृष्टि से घबरा गए ।किसान अपनी हरी-भरी फसलों को सफेद होते देख रहे थे। इतनी जबरदस्त ओलावृष्टि हुई कि सड़क से लेकर खेतों तक सफेद चादर-सा बात गया।
स्थानीय लोगों की माने तो अहले सुबह गरज के साथ बारिश और तेज हवा के बीच जबरदस्त ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड दी। इस क्षेत्र में किसानों को काफी अधिक ओलावृष्टि के कारण नुकसान झेलना पड़ेगा ।खेत में लगी फसलें चकनाचूर हो गई है ।नुकसान कितना हुआ है, इसका आकलन करना फिलहाल किसी के लिए आसान नहीं है। लेकिन जिस हिसाब से प्रकृति ने अचानक इस क्षेत्र में कहर ढाया है, उससे यह कहा जा सकता है कि बेमौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
खासकर इस इलाके में गेहूं मक्का और दलहन की फसलों के साथ-साथ सब्जी की खेती अधिक होती है , ओलावृष्टि ने सारी फसलों को बर्बाद कर दिया है।औराई के दक्षिणी और पश्चिमी इलाके में प्रकृति की तबाही का मंजर देखा जा रहा है। कई फूस के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आम जनजीवन सुबह-सुबह प्रकृति के कहर से अस्त-व्यस्त हो गया। औराई प्रमुख अनामिका भारती ने अपने सहयोगियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर क्षति का जायजा लिया है और इसकी सूचना तत्काल प्रखंड एवं जिले के अधिकारियों को दी है।