तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर ,मां बेटी की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाईवे को किया जाम

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर /बिफोरप्रिंट। ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर नेशनल हाईवे पर इन दिनों सड़क दुर्घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चालकों की लापरवाही और सड़क परिवहन विभाग की लापरवाही लोगों की जान ले रही है। ताजा मामला बोचहां थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार को मझौली चौक के समीप वाहन की ठोकर से दो महिलाओं की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना उस समय घटी जब दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को उसी दिशा से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया। दुर्घटना ऐसी थी कि घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल पर सवार मां बेटी की मौत हो गई। उसके शव का चिथरा- चिथरा हो गया और उसके शरीर के अंग कई मीटर तक बिखर गये। इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया है। उसे चिंताजनक स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया है।

इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कई घंटों तक नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंची लेकिन पुलिस को भी जाम हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ा। मृतकों की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा गांव के बृजमोहन साहनी के पत्नी गीता देवी, व पुत्री कविता देवी, के रूप में की गई है।

दोनों शादी समारोह में शामिल होने के बाद विजय छपरा गांव लौट रहे थे । जबकि घायल की पहचान संजीव सहनी का पुत्र सतनारायण सहनी के रूप में की गई है। इस घटना के बारे में दारोगा रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया गया है। मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण एवं घायल को उपचार के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।