जिंदों की वस्ती में मुर्दों के नाम चल रहा था अवैध नर्सिंग होम, किया गया सील

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint: सीएचसी से थोड़े ही दूर पर पुरानी दरभंगा रोड स्थित न्यू मार्केट में चल रहे अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में एक जांच घर सहित चार अस्पताल मे छापामारी की। इसमें एक को सील कर दिया गया हैं। शेष तीन का कागजात देखने के बाद अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण टीम अधिकारियों ने नियमानुकूल व्यवस्था करने की हिदायत दिया है।

टीम का नेतृत्व कर रहे सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अतुल कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि जिंदो के शहर में मुर्दों के नाम पर चल रहा था अवैध नर्सिंग होम जिनके नाम से पंजीयन है, उनका देहांत हो चुका है और उनके नाम से ही झोलाछाप चिकित्सक अस्पताल चला रहे हैं। जांच की भनक लगते ही कई अस्पताल के संचालक बंद करके फरार हो गए हैं। जिन्हें चिन्हित किया गया है और उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जायेगा।

न्यू मार्केट पर कृष्णा नाम से चल रहे अस्पताल की जांच की गई तो लाइसेंस है, लेकिन चिकित्सक से मुलाकात नहीं हो सकी। अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। वही चांदसी चिकित्सालय में चिकित्सक न कोई कर्मी का दर्शन हुआ है, जिसे तत्काल सील कर दिया है। इस टीम में डॉक्टर वागीश कुमार, हेल्थ प्रबंधक आलोक कुमार, कर्मी शिशुपाल कुमार, गोविंद कुमार एवं अन्य शामिल थे