मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। मुजफ्फरपुर मे आज विधानपरिषद चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। इस चुनाव में 99.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 6076 मतदाताओं ने आज वोट डाले जिनमे महिलाओं की संख्या 3168 रही। स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र से एमएलसी चुनाव में सांसद ,विधायक ,विधानपार्षद , वार्ड अध्यक्ष समेत त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मतदाता होते हैं।
इसबार इस क्षेत्र से मतदाताओं की कुल संख्या 6108 थी जिसमे 6076 मतदाताओं ने अपना वोट डाले। मुरौल, कटरा ,बंदरा, साहेबगंज और मडवन मे शतप्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुसहरी मे 99.53 ,बोचहा मे99.70 सकरा मे99.77 , औराई मे99.26 गायघाट मे 99.74 , मीनापुर 98.67 ,सरैया मे 99.78 मोतीपुर मे 99.01 पारु मे 99.64 कांटी मे99.09 , मुसहरी में 99.53 और शहरी क्षेत्र मे 96.08 प्रतिशत मतदान की खबर है।
इस सीट से जदयू से निवर्तमान विधानपार्षद दिनेश प्रसाद सिंह ,राजद से शंभु कुमार सिंह,कांग्रेस से अजय कुमार यादव और निर्दलीय बरजबिहारी दिनेश प्रसाद और शंभु कुमार चुनाव लड रहे थे।
शांतिपूर्ण स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रशासन की ओर से चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी।मतगणना 7 अप्रैल को कराई जाएगी।