मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग एवं उद्योग विभाग के तत्वाधान में बैग क्लस्टर यूनिट की स्थापना हो रही है। इसी क्रम में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव बाला मुरुगन डी ने मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बैग क्लस्टर यूनिट काआज भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, निदेशक जिला एवं ग्रामीण विकास अभिकरण, जीएम डीआईसी, डीपीएम जीविका के साथ जीविका से जुड़ी उद्यमी एवं कामगार शामिल थे।
जीविका से जुड़ी महिला उद्यमियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग ने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से जो 10 लाख का ऋण मिलेगा उसमें पांच लाख सब्सिडी एवं पांच लाख ब्याज मुक्त ऋण है।इससे वे बैंग उत्पादन का व्यवसाय कर सकती है और दूसरों को भी रोजगार से सकती है। इसके साथ ही उद्यमी महिलाओं को उत्पादन शुरू करने से पहले इससे संबंधित सभी प्रशिक्षण दिए जाएंगे तथा बैग उत्पादन से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके साथ ही बने हुए बैगों का मार्केट लिंकेज भी करवाया जाएगा। इन सभी गतिविधियों में प्रत्येक स्तर पर हाई स्प्रीट कंपनी पूर्ण सहयोग देगी।
उप विकास आयुक्त ने महिला उद्यमियों से कहा कि इन सभी कार्यों से वे अपने परिवार के साथ साथ दूसरे परिवारों की भी रोजी-रोटी की समस्या को दूर कर पाएंगी। बैंग यूनिट बनने की प्रक्रिया में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग सभी महिला उद्यमियों को मिलेगा। जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस कार्य की शुरुआत करने के लिए मुजफ्फरपुर जिले का चयन किया गया है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग को धन्यवाद दिया। एवं सभी को विश्वास दिलाते हुए तय समयावधि में सभी महिला उद्यमियों द्वारा व्यवसाय संचालित करने का आश्वासन दिया। मंच का संचालन परियोजना प्रबंधक नॉन फॉर्म संगीत कुमार ने किया।
यह भी पढ़े..