ट्रेड लाइसेंस वापसी की मांग पर जन विकास मोर्चा के महासचिव आनन्द पटेल का अनशन आज 11 वें दिन भी जारी

मुजफ्फरपुर

पूर्व सैनिक संगठनों ने किया आंदोलन का समर्थन

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। जन विकास मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल का अनिश्चितकालीन अनशन आज 11 वें दिन भी जारी रहा। इस बीच आज पूर्व सैनिक संगठनों ने इस आंदोलन के प्रति अपने समर्थन की घोषणा की है। अनशन स्थल पर मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सभा में पूर्व वायु सैनिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सदात खईयाम ने कहा कि हम लोग सीमा पर सरकारी संसाधन पर देश के दुश्मनों के खिलाफ जंग लड़ते हैं ।

देश को सुरक्षित रखने का काम करते हैं लेकिन देश की जनता अनशनकारी आनंद पटेल जैसे लोगों की वजह से सुरक्षित रहती है। उन्होने नगर निगम प्रशासन से अविलंब दोहरी टैक्स ,ट्रेड लाइसेंस ,पानी टैक्स, सफाई टैक्स वापस लेने की मांग की। पूर्व सैनिक नीरज रंजन ने कहा कि लोकतंत्र में लोक के सवाल के लिए 11 दिनों से अनशन पर बैठने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सुधि नहीं लिया जाना लोकतंत्र के लिए घातक है।

पूर्व सैनिक सुनील कुमार ने कहा प्रशासन जल्द अनशन को समाप्त कराए नहीं तो जिलाधिकारी के समक्ष पूरे मुजफ्फरपुर के पूर्व सैनिक परेड करने के लिए बाध्य होंगे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा जिला प्रशासन जल्द क्रांतिकारी साथी आनंद पटेल का अनशन समाप्त कराए नहीं तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी। अनशन स्थल पर मुख्य रूप से संबोधित करने वालो में राकेश कुमार साहू चंदेश्वर राम गौरव यादव रुपेश पटेल धर्मेंद्र कुमार फिरोज अहमद शमीम अहमद कैलाश पासवान उमाशंकर ,बबलू कुमार आदि शामिल थे।

यह भी पढ़े.,