आश्वासन के बाद जन विकास मोर्चा के महासचिव आनन्द पटेल का अनशन 12वें दिन हुआ खत्म

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। जन विकास मोर्चा के नेतृत्व में यूजर चार्ज, पानी टैक्स, ट्रेड लाईसेंस तथा शहर की गम्भीर नारकीय स्थिति के विरुद्ध महासचिव आनन्द पटेल का 12 दिनों से जारी अनशन कल देर रात समाप्त हो गया। अनशन स्थल पर अपर नगर आयुक्त ,अनुमण्डल दण्डाधिकारी पूर्वी तथा जन विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया ।

अनशन के बारहवें दिन जिलाधिकारी प्रणव कुमार के साथ वार्ता के बाद उनके निर्देश पर अनशनकारी आनन्द पटेल जी को जूस पिलवाकर अनशन समाप्त कराया। जन विकास मोर्चा की ओर से वार्ता का नेतृत्व अध्यक्ष राजेश कुमार तथा पूर्व जिला पार्षद मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, नगर निगम ट्रेडर्स एशोसिएशन के मुख्य संरक्षक मो० इश्तियाक, जन विकास मोर्चा के राकेश पटेल, अजय पटेल ने भाग लिया।

वार्ता के दौरान जन विकास मोर्चा की ओर से जो मांग पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था ,उसके आलोक मे27/06/2022 को प्रस्तुत मांग पत्र नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, अपर नगर आयुक्त, अनुमण्डल दण्डाधिकारी (पूर्वी) द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष ट्रेड लाईसेंस यूजर चार्ज, पानी ट्रॅक्स तथा नगर की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता हुइ मोर्चा के अध्यक्ष ने अनुरोध किया कि जब तक घर-घर कूड़ा उठाव सूचारू रूप से नहीं होता तथा स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन योजनाओं के कारण शहर की नारकीय स्थिति के कारण निगम सुचारू रूप से सफाई कार्य करने में असमर्थ है, तब तक यूजर चार्ज लेना उचित नहीं है।

मो० इश्तेयाक ने ट्रेड लाईसेंस का मामला उठाते हुए कहा कि पूर्व में 4 स्लैब निर्धारित हुआ था, जो वर्तमान में एक ही स्लैब 2500/- रूपये कर दिया गया है जो व्यवसायियों पर अनुचित बोझ है। पूर्व में 4 स्लैब जबसे लागू हुआ उसमे 500 रूपये शुल्क लेना है,। इस मुद्दे पर नगर आयुक्त ने कहा कि 4 स्लैब पुनः लागू किया जायेगा तथा पूर्व के ट्रेड लाईसेंस विनियमन को लागू करने हेतु अनुरोध किया गया।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जिन घरों में नल-जल योजना का संयोग नहीं हुआ है, उनसे सम्पत्ति कर के साथ पानी कर नहीं वसूला जाए। दरवाजे दरवाजे कूड़ा उठाव सुनिश्चित किया जाए। ट्रेड लाईसेंस दुकानदारों, छोटे व्यवसायियों, उद्यमियों की क्षमता निर्धारित कर शुल्क लिया जाये, विद्युत संयोग के आधार पर ट्रेड लाईसेंस न लेकर जी.एस.टी. के आधार पर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने ज.वि.मो. द्वारा दि० 27/06/2022 को प्रस्तुत माँग-पत्र के संबंध में सरकार को भेजते हुए मार्गदर्शन माँगने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया तथा उसकी एक प्रति ज.वि.मो को भी देने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि ट्रेड लाईसेंस में 50/- रूपया प्रतिदिन जुर्माना नहीं लिया जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा स्वीकृत कर विनियमन नियमावली की प्रति ज.वि.मो को देने का निदेश नगर आयुक्त को दिया।

ज.वि.मो. अध्यक्ष राजेश कुमार के अनुरोध एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त ने आज शाम तक धरना स्थल पर धरनार्थियों की सुविधा हेतु 2 पंखा लगाने तथा धरना स्थल की स्वच्छ सफाई कराने का भी आश्वासन दिया। नगर आयुक्त महोदय ने ज.वि.मो. अध्यक्ष राजेश कुमार को आश्वासन दिया कि नगर निगम से संबंधित जन समस्याओं के निराकरण हेतु उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर वार्ता करे ताकि समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा।