Muzaffarpur/Befoteprint. जीविका द्वारा जिले के चार प्रखंडों में पांच नीरा स्टॉल का शुभारंभ किया गया। कटरा, गायघाट बन्दरा और बोचहा में विधिवत रूप से नीरा स्टॉल का उद्घाटन किया गया । स्टाल पर जीविका द्वारा नीरा की गुणवत्ता और नीरा के फायदों को लेकर कई सारे बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।
ज्यादा से ज्यादा लोग नीरा का इस्तेमाल करें और नीरा के लाभ से खुद को स्वस्थ रख सके। इस के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले में कई नीरा स्टॉल का शुभारंभ होगा।
नीरा स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है और इसके लाभ से कई तरह की बीमारियां दूर होती है। जिसको लेकर प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में नीरा से बने अन्य उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। नीरा के गुड़, पेड़ा और आइसक्रीम सहित कई उत्पादों को बनाकर बाजारों में बेचना प्रारंभ किया गया