मुजफ्फरपुर में पत्रकार-11 की टीम ने पुलिस-11 को सात विकेट से हराया

मुजफ्फरपुर

Abhay : ज़िले के पुलिस लाईन मैदान में रविवार को आयोजित किया गया था पत्रकार और पुलिस के बीच एक क्रिकेट मैच । इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस-11 की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जिसके जबाब में पत्रकारों के तरफ से शुरुआत से ही आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की जिसमे पत्रकार-11 के कफ्तान ने अपनी हाफ सेंचुरी की पाली खेली तथा बाबुलदीप ने 48 रनों की दमदार पाली खेल कर पुलिस-11 की टीम को हार के मुंह में धकेल दिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मात्र 14वें ओवर के चौथी गेंद पर ही छक्के के साथ सात विकेट से पुलिस टीम को परास्त कर दिया। पुलिस टीम के तरफ से डीएसपी लाइन,डीएसपी पूर्वी और डीएसपी पश्चिमी ने अच्छी बैटिंग की लेकिन तीनो अधिकारी के साथ साथ अन्य गेंदबाजो को पत्रकारों की टीम ने जमकर पिटाई की। सबसे अधिक रन के साथ साथ गगन चुम्मी छक्कों के लिए पत्रकार-11 की टीम के कफ्तान गुलसाद अहमद को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।