Muzaffarpur/Befoteprint.जिला के बोचहा थाना क्षेत्र के बाजित पुर गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है एक 3 वर्षीय मासूम बच्चे की उसके ही चाची ने हत्या कर दी। और घर के दरवाजे के पास से पांच फिट मिट्टी हटा कर शव को उसीमे रख दिया, पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर ने के लिए लोहे के चने चबाने पड़े।
थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में रविवार को शाम में रिश्तो क शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया जहां पर विजय राय की पत्नी विभा देवी ने रेखा देवी के 3 वर्षीय पुत्र रितिक को मौत के घाट उतार दिया मृतक के पिता विनय राय ने बताया कि जानकारी व्यापार को लेकर हम दो भाइयों में अटूट प्रेम था हाल ही में दोनों ने मिलकर एक ट्रैक्टर खरीदा था जिसे खुद ही चला कर थोड़े बहुत पैसे कमा लिया करता था जिससे उसके और उसके परिवार का जीवन खुशी-खुशी कट रहा था।
दोनों भाइयों का प्रेम देखकर मन ही मन दुखी हो रही थी विभा देवी ने दोनों भाइयों के प्रेम में दरार डालने के लिए बड़े भाई की पत्नी रेखा देवी ने एक प्लान बनाया और उसके दरवाजा पर खेलने आए छोटे भाई के पुत्र रितिक जो महज 3 वर्ष का था उसे बेरहमी से चाची ने कत्ल कर दिया और घर में गड्ढा खोदकर छिपा दिया,
इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई मौके पर पहुंची थाने की पुलिस एसआई रंजीत कुमार गुप्ता को आरोपित को ले जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ग्रामीणों ने पुलिस को घेर कर आरोपित को
कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे , मौके पर पूर्व मुखिया शमीम अख्तर उर्फ राजा बाबू, राजीव कुमार असलम डीलर, विपत राय आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया,
थाना अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है,