30 लाख रुपये फिरौती के लिए अपहृत बच्चे को 36 घंटे के अंदर पुलिस ने किया सकुशल बरामद

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर /ब्रह्मानन्द ठाकुर। मुजफ्फरपुर पुलिस को आज एक अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी मे बडी कामयाबी हासिल हुई है।दो अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के साथ उनके पास से फिरौती के 7 लाख 99 हजार रुपये भी बरामद किए गये हैं।यह जानकारी एसएसपी जयंतकांत ने प्रेसकान्फ्रेंस कर दी है।

उन्होने बताया कि पिछले दिन अहियापुर थाने के शेखपुर ढाव निवासी राजीव कुमार के 12 बर्षीय पुत्र राकी कुमार का अपहरण कर लिया गया था।अपहरण के बाद उसे नेपाल बोर्डर ले जाया गया।वहां से नेपाल नम्बर वाले मोबाईल से अपहृत के पिता को फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी जाने लगी।  राजीव कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस तत्काल हरकत मे आई और एसएसपी जयंत कांत ने कल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर के नेतृत्व में 15 पुलिस कर्मियौं की एक टीम गठित कर दी ।

इस टीम ने कल देर रात लगभग दस बजे छपरा रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर अपहृत बच्चा राकी कुमार को सकुशल भर मद कर लिया। इसी के साथ दो अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने दबोच लिया जिसके पास से फिरौती का 7 लाख 99 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता सरोज कुमार  सिवान एवं रवि कुमार गोपालगंज जिले का निवासी बताया  जा रहा है।

यह भी पढ़े..