Kudhani Assembly By-Election Update : कुढ़नी विधानसभा सीट पर एक बजे तक 37% हुआ मतदान

मुजफ्फरपुर

DESK : बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से उपचुनाव में वोटिंग की जा रही है। इस विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 24% फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। इस विधानसभा सीट पर कुल 3 लाख 11 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। यहां मतदान के लिए 320 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वैसे तो इस सीट पर 13 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। लेकिन, मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच का ही बताया जा रहा है। इस विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

वहीं कुढ़नी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में एक बजे तक 37% मतदान हुआ है। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया है कि शांतिपूर्ण मतदान जारी है। अब तक किसी व्यक्ति की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाम के छह बजे तक मतदान होना है। युवाओं में भी वोट को लेकर उत्साह है।

बतातें चलें कि एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि इवीएम व अन्य सामग्री के साथ अपने चिह्नित मतदान केंद्र पर पहुंचे। रास्ते में किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कठोर कार्रवाई होगी। डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि यह चुनाव भी बोचहां उप चुनाव के तरह ही बिना पीसीसीपी के हो रहा है।

आरडीएस कॉलेज में होगी मतगणना
पोल्ड इवीएम को रामदयालु सिंह महाविद्यालय में बने वज्रगह में रखा जायेगा। इवीएम जमा करने को लेकर यहां 20 काउंटर बनाये गये है, ताकि मतदान कर्मियों को परेशानी ना हो। अधिकांश वाहन रामदयालु गुमटी होकर आयेंगे, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर आरडीएस कॉलेज की ओर से रामदयालु गुमटी की ओर वाहन नहीं जायेंगे। ये वाहन कच्ची पक्की होकर निकलेंगे। इसको लेकर ट्रैफिक डीएसपी को विशेष निर्देश दिया गया है।