DESK : कुढ़नी में उपचुनाव का मुकाबला फिर से रोचक हो गया है. 9वें राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गयी. जेडीयू फिर पहले नंबर पर पहुंच गई. जेडीयू के मनोज कुशवाहा 1800 वोटों से आगे हो गए. वहीं बीजेपी के केदार गुप्ता नीचे खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. 9वें राउंड तक वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. जेडीयू 1802 वोटों से आगे है. JDU को 34 हजार और BJP को 32 हजार 198 वोट मिले है.