Muzaffarpur/Beforeprint : कुढ़नी में कांटे के मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार के बढ़त बनाए जाने के बाद बीजेपी का जोश हाई हो गया है. केदार गुप्ता जैसे ही 21वें राउंड में जेडीयू के मनोज कुशवाहा से आगे निकले, बीजेपी कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. भाजपा को 21वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद कुल 70789 वोट मिले है.
जबकि जदयू प्रत्याशी को 69022 मिले है. भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता 1767 वोट से आगे चल रहे है. बताते चलें कि 19वें राउंड की मतगणना में BJP-JDU से 56 मतो आगे आई है. आरडीएस कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है। 23 राउंड तक गिनती होगी.