Muzaffarpur/Beforeprint : 17वें राउंड की मतगणना में JDU ने BJP से बढ़त बनाये रखी है। मतगणना जारी है। अब कुछ गिनती के बाद स्थिति कुछ स्पष्ट होने की सम्भावना है। आरडीएस कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है। 19 टेबल बनाए गए हैं। 23 राउंड तक गिनती होगी। संभावना है की 17 राउंड के बाद जीत-हार का अंतर स्पष्ट हो जाएगा।
17th राउंड में कुल मत
BJP 56352
JDU 58536
VIP 6919
AIMIM 2618
NOTA 3202
JDU 2184 मत से आगे है।