मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जिले की गायघाट पुलिस को शराब बरामदगी मामले मे आज बडी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने चोरी की बैगन आर कार , एक बाईक एवं 250 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के गायघाट थाने के कनियाइनार गांव का है।
पुलिस छापेमारी के दौरान एक तस्कर फरार हो गया। उक्त शराब को तस्कर ने कार की डिक्की में छिपाकर रखा था। गिरफ्तार आरोपियों में रामनारायण राय व गोलू सहनी शामिल है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी दी कि वे लोग शराब की खेप को ठिकाना लगा रहे थे।
शराब हरियाणा निर्मित है। मामले में इनके खिलाफ गायघाट थाना के दारोगा मोनू कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। प्राथमिकी मे बताया गया है कि इलाके में विशेष जांच अभियान में पुलिस लगी हुई थी। इसी बीच पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि शराब का स्टॉक कनिया इनार गांव में लाया गया है, जिसे कुछ धंधेबाज मिलकर ठिकाना लगा रहे है।
सूचना के आधार पर तत्काल कनिया इनार गांव में छापेमारी करने पुलिस टीम पहुंची। इस दौरान पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे। इसमे दो लोगो को खदेड़कर पकड़ लिया गया। जबकि, एक मौके से फरार हो गया। इनके पास से शराब व चोरी की कार व बाइक बरामद की गई है। मामले में गायघाट पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।