Muzaffarpur/Befoteprint: आज सफी दाऊदी मेमोरियल हॉल मोतीझील में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जन्म शताब्दी समारोह के अवसर आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार के सीधा प्रसारण का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस 125 वीं जनशताब्दी कमिटी एवं सफी दाऊदी इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वधान में किया गया। इस वेबीनार का सीधा प्रसारण देश-विदेश में देखा एवं सुना गया। उसी संदर्भ में इस हाल में शहर के गणमान्य नागरिकों तथा स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। नेताजी की पुत्री अनीता बोस पॉफ जो जर्मनी में रहती है ने इस वेबीनार के माध्यम से नेताजी के जीवन संघर्ष की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि नेताजी का सपना आज अधूरा है, उसे पूरा करने के लिए उन्होंने देश के छात्र नौजवानों को आगे आने का आह्वान किया।
इस वेबीनार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की नतिनी ने भी सम्बोधित किया। वेबीनार के दूसरे वक्ता इंडियन इंस्टिट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च(IISER), कोलकाता के प्रसिद्धि वैज्ञानिक डॉ सुमित्र बनर्जी थे। उन्होंने बेवीनार को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी आंदोलन के गैर समझौता वादी धारा का नेतृत्व किया था। उन्होंने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजनीति में धर्म के प्रवेश के सख्त खिलाफ थे, इसीलिए उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहते हुए हिंदू महासभा एवं मुस्लिम लीग दोनों के सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता देने पर रोक लगा दी थी।
नेताजी का प्रथम लक्ष्य था देश से ब्रिटिश हुकूमत को खदेड़ना और दुसरा लक्ष्य था आजाद भारत में ऐसी समाज व्यवस्था लागू करना जहां भाईचारा और बराबरी के आधार पर लोग एक साथ रह सके।इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पंडित मधुसूदन झा, डॉ. जलालुद्दीन फरीदी, प्रो. कमरे आलम खान, काशीनाथ सहनी, कालीकांत झा, अर्जुन कुमार, अरविंद कुमार, आशुतोष कुमार, कर्मचारी नेता प्रदीप कुमार पांडे, अवधेश महतो, सुमित्रा कुमारी, सिंधु कुमारी ,राकेश कुमार,सोहेल एवं मजदूर नेता मोहम्मद इदरीश आदि गण्यमान्य सहित स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के छात्र छात्राओं ने सत्यमेव जयते संगीत प्रस्तुति किया। कार्यक्रम में आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन उनके डायरेक्टर प्रोफेसर अल्तमश अली दाऊदी ने किया। वहीं इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण का आयोजन नगर के जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, सिकंदरपुर में भी किया गया।