स्थानीय लोगों ने मुजफ्फरपुर के एक मुहल्ले में सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़

मुजफ्फरपुर

दो लड़कियों के साथ चार युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। जिले के एक मुहल्ला मे सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ हुआ है। ब्रह्मपुरा मुहल्ले में स्थानीय लोगों ने कल देर शाम कथित देह व्यापार में लिप्त दो लड़कियों के साथ चार युवकों को मौके पर ही धर दबोचा। दोनों लड़कियां सगी बहनें बताई जा रही है। मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ दोनों बहनें घर से राखी बांधने के नाम पर निकली थीं और मुहल्ले के एक कपड़ा व्यवसायी के मकान में पहुंच गई।

दोनों लड़कियां सगी बहनें बताई जा रही हैं जो मिठनपुरा थाना इलाके के तीन कोठिया की रहने वाली हैं। कल शाम दोनों बहने ब्रह्मपुरा के लक्ष्मी चौक स्थित पमरिया टोला में कपड़ा उक्त व्यवसायी के गोदाम में प्रवेश कीं। मुहल्ले के कुछ लोग उस मकान पर पहले से ही स़देहास्पद गतिविधियों के कारण नजर गडाए हुए थे। दोनों लड़कियों को मकान में घुसने के बाद लोगों के कान खड़े हुए और कुछ लोगों ने मकान पर धावा बोल दिया।

मकान मालिक इसका विरोध करने लगा लेकिन मुहल्ले के लोगों ने उसकी कोई प्रवाह किए बगैर घर के अंदर घुस गये।वहां का नजारा देख सभी हतप्रभ रह गये। लोगों ने दोनों लड़कियों के साथ चार युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गये चारों युवक जिले के औराई इलाके के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। इनके नाम राजवीर कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार और अमरनाथ कुमार बताएं गये हैं। लोगों ने इसकी सूचना ब्रह्मपुरा थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो युवती समेत चार युवकों को हिरासत में ले लिया।सभी से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े…