76वें स्वतंत्रता दिवस पर सिकंदरपुर स्टेडियम में मुख्य समारोह हुआ आयोजित

मुजफ्फरपुर

हिन्दु-मुस्लिम एकता मुजफ्फरपुर की धरती की सांस्कृतिक पहचान है- जिलाधिकारी प्रणव कुमार

मुजफ्फरपुर/बिफोर प्रिंट। आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं बर्षगांठ के अवसर पर स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की धरती साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता की बेजोर मिशाल है।यही इसकी सांस्कृतिक पहचान है। उन्होने कहा कि यह पूरा वर्ष हमने आजादी के अमृत बर्ष के रूप मे मनाया है।आज इस अवसर पर मै राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी डॉ राजेन्द्रप्रसाद, जवाहरलाल नेहरु भीमराव अम्बेदकर ,डॉ राम मनोहर लोहिया ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण के साथ-साथ देश के सभी वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों, महान विभूति अगर शहीद खुदीराम बोस, अमर शहीद जुब्बा सहनी,वारिश अली , जैसे विभूतियों के प्रति अपनी अद्धांजली अर्पित करता हूँ।

उन्होने कहा ,आज इस समारोह में उपस्थित सभी नागरिक माताएँ एवं बहनों बालक-बालिकाओं ,सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, सभी अधिकारीगण ,जनप्रतिनिधियों, न्यायपालिका से जुड़े माननीय न्यायाधीशगण एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी एवं पुलिस बल का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। उन्होने कहा ,स्वतंत्रता आंदोलन में मुजपफरपुर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की अहम भूमिका रही है। यह जिला गंगा-यमुना तहजीब का बेहतर उदाहरण है। मुजफ्फरपुर को इस्लामी और हिन्दु सभ्यताओं की मिलन स्थली के रूप में भी देखा जाता रहा है। दोनो सभ्यताओं के रंग यहाँ गहरे मिले हुए हैं और यही इस क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान भी है।

जिले में किए ग्रे और किए जारहे विभिन्न विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के इलाज की सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया गया ।एस. के. एम. सी एच. एवं एवं सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ईलाज की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की गई। चिकित्सीय व्यवस्था आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ लगभग 45 हजार व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके समानन्तर विभिन्न माध्यमों से प्रखंड पंचायत गाँव एवं टोला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। पहली बार पाँच एलईडी वाहनों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 500 महादलित टोलों में लगातार सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए हमने चमकी बुखार को नियंत्रित करने में बहुत हद तक सफलता पाई है।

मद्यनिषेध विभाग एंव पुलिस विभाग के द्वारा हर स्तर पर प्रभावी कार्य किया जा रहा है। शराब के अवैध धंधों में लिप्त तत्वों एवं माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त मुजफ्फरपुर जिला में मद्यनिषेध के सफल किया गया है। पुलिस विभाग एवं मधनिषेध विभाग के द्वारा अप्रैल 2016 से जुलाई 2022 तक कुल 15,750 अभियोग दर्ज किया गया तथा कुल 19,630 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस विभाग एवं मद्यनिषेध विभाग के संयुक्त प्रयासों के तहत सभी संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन का परिभ्रमण कराकर शराब के अड्डों को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जा रही है। रात्रि में भी ड्रोन का सार्थक प्रयोग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नदियों में नाव एवं मोटर वोट के द्वारा भी लगातार निगरानी, जाँच, छापामारी की जा रही है।

पिछले दो वर्षों से हमने वैश्विक महामारी कोरोना का खटकर मुकाबला किया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उस पर प्रभाव नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया गया है। परिणाम स्वरूप कोविद्ध-19 पर बहुत हद तक नियंत्रण करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है। कोविद- 19 पर प्रभावी नियंत्रण के मद्येनजर जिले में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। तीनों डोज मिलाकर अभी तक कुल 61 लाख 51 हजार 333 टीके जिले में दिये जा चुके है। उन्होने कहा , इस वर्ष जिले में अभी तक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है फिर भी संभावित बाढ़ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा सभी तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई है। आपातकालीन प्रबंधन एवं मौसम / जलस्तर के पूर्वानुमान हेतु जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र-सह- जिला बाद नियंत्रण कक्ष संचालित है।

सात निश्चय योजना और आकांक्षी जिला कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिला अव्वल स्थान प्राप्त करने हेतु सदैव तत्पर रहा है। सभी पंचायतों में नाली गली एवं हर घर नल का जल उपलब्ध कराया गया है। पंचायतों को अधिक सशक्त बनाया गया है।जलवायु परिवर्तन के कारण मानव जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वन के अभाव में पर्यावरण में नकारात्मक बदलाव से संकट की स्थिति है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं। जल जीवन हरियाली एवं जल शक्ति अभियान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से संघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मनरेगा एवं वन विभाग के माध्यम से कुल 6.34,400 वृक्ष लगाये गये है 20 सर्वाजनिक कुओं का जीर्णोद्वार कराया गया है साथ 257 सर्वाजनिक पोखरों का जीर्णोद्धार किया गया है एवं निजी क्षेत्र में 1457 नये पोखरों का निर्माण किया गया है।

स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न योजनाएँ अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है। नगर भवन पूरा हो चुका है जबकि राल रोड ज निकासी हेतु नाला निर्माण, इंटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड बिल्डिंग, फेसलिफ्ट आदि योजनाएं लगभग पूर्ण हो चुकी है और लोकार्पण को तैयार है। समाहरणालय स्थित उद्यान को जहाँ नवजीवन प्रदान किया गया है वहीं शहर की हृदयस्थता सूरन छपरा, इमलीचट्टी में पार्क निर्माणाधीन है और आज वहीं आजादी का अमृत महोत्सव के प्रतीक चिह्न के रूप में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कर स्थापित किया गया है। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, सहकारिता, कानून व्यवस्थ, आधारभूत संरचना, कला एवं संस्कृति, महिला सशक्तिकरण तथा अन्य क्षेत्रों में सरकार के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से राज्य एवं जिले की जनता लाभान्वित हो रही है। हम उम्मीद करते हैं कि मुजफ्फरपुर जिला का चहुंमुखी विकास होगा और हमारा जिला उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।

इस जिले में साम्प्रदायिक एवं सामाजिक सदभाव बना हुआ है। शांति एवं व्यवस्था कायम है। इस अवसर पर इसके लिए में पुलिस के पदाधिकारियों एवं बलों को भी धन्यवाद देना चाहुँगा जो इस जिला में कानून का राज स्थापित करने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे है। गृह रक्षा वाहिनी के जवानों तथा सैप के जवानों को भी इस अवसर पर मैं धन्यवाद देता हूँ जो अपने कर्तव्यों के पालन में सदैव तत्पर है। जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों प्रबुद्ध नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सब मिलकर अपने शहीदों एवं महापुरूषों के सपनों को साकार करें।