बिहार दिवस पर वन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को मक्के के छिलके वाली प्रोडक्ट्स किया भेट मनियारी के युवा नाज ओजैर ने शुरू किया है प्रोजेक्ट

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Befoteprint.आज बिहार दिवस के अवसर पर जिले के मनियारी के युवा उद्यमी नाज ओजैर ने वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव को मक्के के छिलके से निर्मित उत्पाद भेंट किया। बिहार दिवस के शुभअवसर पर पटना के गाँधी मैदान में प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें बिहार राज्य प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड की तरफ से प्रदर्शनी लगाया गया जिसमें शोधकर्ता नाज़ ओजैर के प्रोडक्ट्स की बहुत सराहना हुई l

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह प्रदर्शनी तीन दिनों तक चलेगी lइसका उद्धघाटन मंत्री वन एवं पर्यावरण तेज प्रताप यादव ने आज किया।उन्होने प्रदर्शनी में पहलीबार मक्के के छिलके वाला प्रोडक्ट देखा और उनको नाज़ ओजैर ने प्रोडक्ट भी भेंट किया l मंत्री ने इस उत्पाद की काफी सराहना की। मौक़े पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भी चेयर मैन अशोक कुमार घोष, आई .एफ.एस एस चंद्रशेखर भी मौजूद मौजूद रहें l

बताते चलें कि कुढनी के मुरादपुर के युवा नाज ओजैर ने मक्के के छिलके से निर्मित सिंगल यूज की बैग, थैला ,कटोरी आदि निर्माण कई वर्षो से करते आ रहे है.।इनके द्वारा निर्मित मक्के के छिलका से प्लेट ,थाली,कटोरी कप समेत अन्य सिंगल यूज की वस्तुओ की मांग अब पूरे प्रदेश मे होने लगी है।