मानसून हुआ सक्रिय, अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की सम्भावना, अलर्ट जारी

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोर प्रिंट। पूरे बिहार में मॉनसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया समेत 20 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज दोपहर तक मध्यम दर्जे की बरसात होने, मेघगर्जन और ठनका गिरने की आशंका है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

खराब मौसम में लोगों से पक्के मकान में रहने और पेड़ एवं बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज सुबह जारी ताजा अलर्ट के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में आंधी-बारिश और ठनका गिरने की आशंका है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम अगले 48 घण्टा बेहद खतरनाक, बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, मधुबनी व मुज़्ज़फ़रपुर को अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश व बज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, सावधानी बरतें, समस्तीपुर पूसा मौषम विभाग ने जारी किया अलर्ट।