Muzaffarpur/Beforeprint: आवारा कुत्तों के आतंक से शहरवासियों को छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम आवारा कुत्तों की नशबंदी कराएगा। इसके लिए एक करोड़ का बजट पारित किया गया है। बताते चलें कि मुजफ्फरपुर नगर निगम पहली बार आवारा कुत्तों की नसबंदी करने जा रहा है। एक करोड़ रुपये का बजट भी इस मद में पास हुआ है। मुजफ्फरपुर की महापौर से जब इस संबंध में बात की गयी तब उन्होंने बताया कि योजना पहले से भी है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को भी पकड़ा जाएगा।
इन आवारा पशुओं से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जहां झुंड में घूमते कुत्ते राह चलते लोगों को काट कर घायल कर देते हैं, वहीं सड़क पर घूमने वाले सांढ़ ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया है। आवारा पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहतीं हैं। आवारा कुत्तों की संख्या में आगे बढोतरी न हो, इसलिए उसकी नशबंदी का निर्णय लिया गया है।