मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य जांच शिविर मे 1500 नि:शक्त बच्चों की हुई जांच

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रमहानंद ठाकुर : भारत सरकार एवं बिहार सरकार के सौजन्य से आजादी के 75 वर्ष को अमृत वर्ष के रूप में मनाते हुए मानसिक दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जाॅच शिविर में लगभग 1500 से अधिक दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

इसमें जिले के सभी प्रखंडों से बच्चों को जिला स्वास्थ्य विभाग एवं बिहार शिक्षा परियोजना की सवारी गाड़ी उपलब्ध कराकर मंगवाया गया। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें बच्चों के हर तरह से स्वस्थ्य बनाकर स्पेशल ओलंपिक खेल से जोड़ा जा सके। स्वास्थ्य जांच के दौरान बच्चों के आंख , नाक , कान , दांत , की जांच की गई तथा यूडी आईडी कार्ड और आयुष्मान कार्ड के लिए भी उनसे आवेदन लिया गया।

इसके अलावे ब्लड प्रेशर आदि की भी जांच की गई , कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के ऑब्जर्वर ,स्पेशल ओलंपिक के संस्थापक नि:शक्तता आयुक्त डॉक्टर शिवाजी कुमार एवं मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सीके दास ,स्वास्थ्य समिति डीपीएम बी पी वर्मा , अंचलाधिकारी सुधांशु शेखर , समाजसेवी राजेश कुमार रौशन केयर इंडिया के सौरभ तिवारी , कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर लालू तुरहा उपस्थित थे।सभी दिव्यांग जनो एवं उनके परिजनों को भोजन एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया