Muzaffarpur/Befoteprint: एक्शन एड के तत्वावधान में आज ‘बाल अधिकार -मानव अधिकार’ विषयक प्रखंड स्तरीय संगोष्ठी आयोजन बंदरा प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित सभागार में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रशांत कुमार ने की। विषय प्रवेश एक्शन एड के अरविन्द कुमार ने किया। बैठक में अतिथि के रुप में वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मानंद ठाकुर व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुश्री जयश्री भी उपस्थित रहे। संगोष्ठी में बंदरा प्रखंड के सभी विकास मित्र तथा दलित विकास मिशन द्वारा संचालित सभी पंचायतों के किशोर- किशोरी समूह की अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।
सम्मेलन में विषय प्रवेश कराते हुए एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने बच्चों के अधिकारों का उल्लेख करते हुए संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार सम्मेलन की चर्चा करते हुए एक एक कर बाल अधिकारो की बात की जिसमें बच्चों के जीवन का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार तथा संरक्षण के अधिकार की चर्चा की वहीं जमीनी हकीकत के संबंध में उपस्थित सहभागियों को बतलाया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी बंदरा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने वाले नियम कानून तथा योजनाओं की चर्चा की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि वे अपनी शिकायतों को प्रखंड प्रशासन तक पहुंचाएं तथा उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मानंद ठाकुर ने प्रतिभागियों को अधिकारों के परिप्रेक्ष्य में जमीनी हकीकत को बयां करते हुए जितने भी स्टेक होल्डर है यथा सरकारी कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि, किशोर किशोरियों तथा आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करें।
उन्होंने बच्चों के सहभागिता के संदर्भ में बाल संसद, मीना मंच, विद्यालय शिक्षा समिति, बाल संरक्षण समिति आदि को एक्टिव करने की अपील की। बारी बारी से सभी पंचायतों से आयी किशोरी समूह के किशोर किशोरियों पुष्पांजलि कुमारी, सुनयना कुमारी, सोनम कुमारी, अंजली कुमारी, चंचल कुमारी, सुन्दर कुमार,रवि कुमार,धीरज कुमार ने अपनी बात सम्मेलन में रखी।
बच्चों ने विद्यालय की सुविधाओं व अपने आसपड़ोस में होने वाले बाल विवाह, बाल मजदूरी के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। कल्याण पदाधिकारी सुश्री जयश्री ने बच्चों को किशोर किशोरियों के समूह के सफल संचालन के लिए टिप्स बताये। एक्शन एड के प्रखंड समन्वयक राजगीर कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।