बच्चों को शिक्षा से जोड कर मनाया गया बाल दिवस
Muzaffarpur/Beforeprint : बाल दिवस को बच्चों के प्रति चाचा नेहरू के प्रेम को उन्हे शिक्षा से जोड़कर मनाया गया। समाहरणालय परिसर में आंगनवाड़ी के वैसे बच्चे ने आज रैली के माध्यम से शिक्षा का संदेश दिया जो 6वर्ष पूरे कर रहे हैं। वे विभिन्न स्कूलों में दाखिला लेंगे। उन्हें सतत शिक्षा और एंटी ड्रॉप आउट के पक्ष में पाठ सिखाया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने आप में विशिष्ट गुण सम्पन्न होता है। उप विकास आयुक्त ने भी उन्हें बधाई दी। आंगनवाड़ी केंद्रों के 100 से अधिक बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कुछ ने तो अपने प्रेरक ड्रेस के साथ, यथा जिलाधिकारी, पुलिस, मिस यूनिवर्स, भगत सिंह इंजिनियर आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिला पदाधिकारी ने उन्हें चॉकलेट, बिस्किट के साथ फ्लैगॉफ कर रैली को आगे बढ़ाया। जो सदर आंगवाड़ी केंद्र में जाकर विसर्जित हुआ। मौके पर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, डीपीआरओ दिनेश कुमार डीपीओ आईसीडी एस अन्य सीडीपीओ उपस्थित थे।