Muzaffarpur : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 23 एवं 24 को दो पालियों में

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint: तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 23एवं 24 दिसंबर को 25 केन्द्रों पर दो पालियों मे होगी। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 12ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 02ः00 बजे से अपराह्न 04ः15 बजे तक परीक्षा संचालित की जाए सभी अभ्यर्थियों की तलाशी परीक्षा केन्द् मुख्य प्रवेश द्वार पर की जानी है, ताकि अभ्यर्थी अपने साथ सिर्फ प्रवेश-पत्र, फोटो पहचान पत्र एवं निर्धारित तीन पुस्तकें ले जा सकते हैं। सामान्य अध्ययन खण्ड (2) गणित खण्ड तथा (3) सामान्य विज्ञान खण्ड। पुस्तकों में एनसीइआरटी, बीएसइबी, आइसीएसई एवं अन्य बोर्ड के टेक्सट बुक ही मान्य होगें। किसी विषय से संबंधित गाईड, पुस्तक की फोटोकाॅपी, हस्तलिखित कागज, नोटस, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण आदि परीक्षा भवन में नहीं ले जा सकते है।

परीक्षा के समय पुस्तकों का आदान-प्रदान पूर्णतया वर्जित है। अभ्यर्थी के पुस्तक में रौल नम्बर एवं नाम के अतिरिक्त कुछ भी अलग से लिखा पाये जाने की स्थिति में तथा /या टेक्सट बुक के अतिरिक्त अन्य सामग्रियाँ ले जाते हैं, तो संबंधित अभ्यर्थी का अभयर्थित्व रदद् करते हुए विधि-सम्मत् कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थी के पासपेनपेंसिल, व्हाइटनर, कैलकुलेटर, स्लाइडग्राफ पेपर/चार्ट पेपर या कोई अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण यानी मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, पहनने योग्य डिवाइस, स्मार्ट फोन, घड़ी, ईयर फोन काॅर्डलेस डिवाइस आदि नहीं होना है। यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास उपरोक्त वस्तुओं में से कोई भी है, तो उनके अभ्यर्थित्व को अनुचित साधनों का उपयोग करने के रूप में माना जाएगा और उनकी उपकरण जब्त कर लिए जाऐगें।

परीक्षा कक्ष में गुटखा, किसी भी प्रकार की धूम्रपान वस्तु, पान मसाला, तम्बाकू आदि की सख्त मनाही है। प्रथम पाली की परीक्षा हेतु पूर्वाह्न 09ः50 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु अपराह्न 01ः50 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष- परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु दिनांक 23.12.2022 तथा दिनांक 24.12.2022 को प्रातः 06ः00 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष पी.आई.आर में कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या- 0621-2212377 एवं 2216275 है। बताते चले कि जिले में 10 पेट्रोलिंग दंडाधिकारी, 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं 300 अभ्यर्थी पर एक केन्द्र प्रेक्षक आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये है। अनुमानित परीक्षार्थियों की कुल संख्या 16 हजार प्रति पाली की दर से 48 हजार है।