Muzaffarpur: बिंजू लता एलआइसी की ओर से जाएंगी अमेरिका

मुजफ्फरपुर

मिली वैश्विक पहचान,एलआईसी की ओर जाएंगी अमेरिका

Muzaffarpur/Befoteprint: अपनी आजीविका खुद कमाकर पहचान बनाने में महिलाएं पीछे नहीं है। एलआईसी शाखा 3 में अभिकर्ता के रुप में पांच वर्ष पूर्व से कैरियर की शुरुआत कर बिंजू लता लगातार एमडीआरटी बनकर महिला सशक्तिकरण की पहचान बनी हैं। आज शाखा 3 कार्यालय में एमडीआरटी बनने पर पगड़ी व ट्रॉफी देकर बिंजू लता को सम्मानित करते हुए ये बातें शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार ने कही। जनवरी से दिसम्बर के बीच सिर्फ नये बीमा से लगभग 8 लाख कमीशन प्राप्त करने वाले अभिकर्ता मिलियन डॉलर राउंड टेबल के लिए चुने जाते हैं, बिंजू लता ने यह अहर्ता अक्टूबर में ही प्राप्त कर लिया है।

एमडीआरटी का कनवेंशन 25-28 जून 2023 को यूएसए अमेरिका के नाशविल्ले टेनेस्सी में प्रस्तावित है जहां एमडीआरटी सदस्य एलआईसी के खर्च से जायेंगे। सरैया प्रखंड निवासी एवं वर्तमान में भगवानपुर पताही में रह रही बिंजू लता ने प्राईवेट स्कूल में टीचर रहते हुए एलआईसी का काम शुरू किया था,वह मुज़फ्फरपुर में अकेली महिला एमडीआरटी हैं,उनके पति वीरेंद्र कुमार ने आगे बढने में पुरा सपोर्ट किया।

इसके साथ ही शाखा 3 के सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने भी इस वर्ष के पहले एमडीआरटी का खिताब अपने नाम किया है। वहीं शाखा 3 व अहियापुर एसओ के पहले शतकवीर का खिताब रौशन कुमार चौधरी ने अपने नाम किया है। मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक राजीव कुमार, मनोज कुमार, अहियापुर शाखा प्रबंधक शरद कुमार, संतोष कुमार, मुकेशकुमार, राजवल्लभ, नीरज प्रकाश भी थे।