मुजफ्फरपुर / बिफोरप्रिंट/ब्रह्मानन्द ठाकुर : बोचहां विधान सभा उप निर्वाचन को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
जिलाधिकारी द्वारा शांतिपूर्ण और स्वच्छ निर्वाचन में जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उक्त निर्वाचन में चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित हो। उन्होंने उक्त निर्वाचन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।
बैठक में मतदान केंद्रों पर विचार विमर्श किया गया। उप निर्वाचन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि की जिन मतदान केंद्रों पर 1250 से अधिक वोटर हैं वहां सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। बताया कि इस तरह से 65 सहायक मतदान केंद् का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी राजनीतिक दलों की सहमति प्राप्त हुई। मूल मतदान केंद्रों के साथ कुल मतदान केंद्र की संख्यस 350 है।आयोग के निर्देश के आलोक में इसमें 54 मतदान केंद्र महिला निर्वाचकों के लिए चिन्हित किया गया है।